Raushan Priyadarshi

मैं रौशन प्रियदर्शी इस पुस्तक को लिखने से पहले मैं अपने पाठनकर्ता को अपने बारे में बताना चाहता हूँ । मेरी प्रारंभिक शिक्षा श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर में हुई है। मैंने यहीं से अपनी माध्यमिक शिक्षा भी किया है। मेरा शिक्षण बोर्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति रहा है । मेरी इंटरमेडियेट की पढाई नालंदा कॉलेजिएट से हुई है । अब तक का मेरी अकादमी शिक्षा बेहतर रही है । वर्तमान में मैं पाटलीपुत्रा विश्वविधालय से भौतकी में स्नातक कर रहा हूँ । मुझे बचपन से ही पुस्तके और नोवेल लिखना बहुत अच्छा लगता था । इसलिए अब मैं अपनी ज्ञानशैली की मदद से इस पुस्तक में सम्राट अशोक की पुरी जीवन शैली का बड़ा ही भव्य और रोचनात्मक वर्णन किया है । मुझे आशा है कि यह पुस्तक मेरे पाठनकर्ता के जीवन में सम्राट अशोक की जीवन शैली का प्रभाव जरूर छोड़ेगा । इस पुस्तक में हमने मौर्य सम्राज्य और सम्राट अशोक की कहानी को वर्णित किया है ।